Friday, October 31, 2025
Friday, October 31, 2025
Homeछत्तीसगढ़समिति के खातों से निकाले लाखों रुपए, अपेक्स बैंक बरमकेला में गबन

समिति के खातों से निकाले लाखों रुपए, अपेक्स बैंक बरमकेला में गबन

बैंक मैनेजर ने सुनियोजित तरीके से आईएमपीएस के जरिए निकलवाई रकम, पांच कर्मचारी बर्खास्त, सिक्योरिटी गार्ड्स से करवा रहे थे वित्तीय कार्य...

सारंगढ़-बिलाईगढ़ । जिले में स्थित अपेक्स बैंक की बरमकेला ब्रांच में लाखों रुपए की हेराफेरी का बड़ा मामला सामने आया है जिसमें पांच आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया है। साथ ही अपेक्स बैंक के एक लिपिक को भी सस्पेंड कर दिया गया है। अपेक्स बैंक अब मामले को दबा रहा है क्योंकि ब्रांच मैनेजर दिगम्बर बाघमारे की संलिप्तता भी सामने आई है। सहकारी समितियों की वित्तीय कमान संभालने वाले अपेक्स बैंक ने खुद ही बैंक एकाउंट में डाका डाला है। पहले तो आउटसोर्स कर्मचारियों की गलत तरीके से भर्ती करवाई। फिर इनको वित्तीय कार्य में भी लगाया।

‎अपेक्स बैंक बरमकेला में बड़े गबन का खुलासा : बरमकेला अपेक्स बैंक ब्रांच में बहुत सनसनीखेज मामला सामने आया है। अपेक्स बैंक के मैनेजर, लिपिक समेत अन्य कर्मचारियों ने यहां आर्थिक अनियमितता का ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है कि इसकी मिसाल कहीं और देखने को नहीं मिलेगी।

‎मिली जानकारी के मुताबिक साल्हेबोना, पंचधार, बोंदा, समितियों के एकाउंट से राशि आईएमपीएस के जरिए अपने एकाउंट में ट्रांसफर कर ली। डीएमआर खातों में नियम विपरीत एवं संदिग्ध ट्रांजेक्शन व नकद आहरण करने, समिति के केसीसी खातों को अनाधिकृत रूप से नामे कर राशि अंतरण किया गया है। शाखा प्रबंधक डीआर बाघमारे, लेखाधिकारी मीनाक्षी मांझी और लिपिक आशीष पटेल की संलिप्तता पाई गई है।

‎लेखाधिकारी की अनुपस्थिति में ब्रांच मैनेजर बाघमारे ने सुनियोजित तरीके से उसकी आई डी से गबन कराया गया है। आशीष पटेल को तुरंत सस्पेंड किया गया। इसके बाद ब्रांच में काम कर रहे प्राइवेट एजेंसी के आउट सोर्स कर्मचारी भी हटाए गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक सीडीओ सिक्योरिटीज एंड पब्लिक हेल्पलाइन सर्विस ने बरमकेला ब्रांच में पांच कर्मचारी भेजे थे। इसमें से लिकेश बैरागी डाटा एंट्री ऑपरेटर, रमाकांत श्रीवास डाटा एंट्री ऑपरेटर, अरुण चंद्राकर सिक्योरिटी गार्ड, खीरदास महंत सिक्योरिटी गार्ड और संजीव मानिकपुरी सिक्योरिटी गार्ड है। इन पांचों की सेवा समाप्त कर दी गई है।

‎अपेक्स बैंक कई सालों से सहकारी समितियों का खून चूसने में लगा है। इसके अधिकारियों व कर्मचारियों ने समितियों को अवैध कमाई का जरिया बना लिया है। बरमकेला ब्रांच में तो हद ही हो गई है। 4 एवं 5 नवंबर को करोड़ों रुपयों के संदिग्ध ट्रांजेक्शन किए गए। जिसकी जानकारी मुख्यालय को मिलने पर तत्काल जांच की गई। इसमें आर्थिक अनियमितता सामने आ गई। 8 नवंबर को देर रात अपेक्स बैंक के प्रबंध संचालक केएन कांडे लिपिक आशीष पटेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। यह राशि करोड़ों में होने का अनुमान है। यह भी सवाल उठे हैं कि एक ही ब्रांच में तीन-चार सिक्योरिटी गार्ड्स की भर्ती कैसे की गई। उनको वित्तीय कार्य कैसे दिए गए। जबकि आउटसोर्स कर्मचारियों को बैंक के वित्तीय कार्यों में उपयोग नहीं किया जा सकता।

‎रायगढ़ ब्रांच से है कनेक्शन : अपेक्स बैंंक बरमकेला ब्रांच में इतना बड़ा कांड सामने आने के बाद से बैंक प्रबंधन अपनी साख बचाने में लगा हुआ है। समितियों के एकाउंट से लंबे समय से गबन का खेल चल रहा है। बरमकेला और सारंगढ़ ब्रांच अभी भी रायगढ़ मुख्य ब्रांच से नियंत्रित होता है। प्रारंभिक जांच में 50 लाख रुपए का गबन प्रमाणित हुआ है। ऐसे मामलों में एफआईआर दर्ज कराई जाती है। लाखों-करोड़ों के गबन के इस मामले में अपेक्स बैंक में सन्नाटा पसरा है। मामले को दबाने का प्रयास हो रहा है।

Prakash Jaiswal
स्वामित्व एवं संचालक - JANSANVAD24.COM संपर्क-7974374357

Recent Articals

स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर से 515 ग्रामीणों को मिला लाभ….।।।

रायगढ़। आयुर्वेद औषधालय बुनगा के तत्वाधान में डॉ अजय नायक के नेतृत्व में हर महीने स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा...
- Advertisment -spot_img

CHHATTISGARH NEWS

स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर से 515 ग्रामीणों को मिला लाभ….।।।

रायगढ़। आयुर्वेद औषधालय बुनगा के तत्वाधान में डॉ अजय नायक के नेतृत्व में हर महीने स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा...

गढ़ उमरिया में जिला स्तरीय आयुष मेला का आयोजन शिविर में 855 लोगों का हुआ उपचार…।।

संचालनालाय आयुष रायपुर छ ग के आदेशनुसार जिला आयुष अधिकारी डॉ गौराहा के मार्गदर्शन में जिलास्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन...

रविवार को गढ़ उमरिया में जिला स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला का होगा आयोजन….।।।

रायगढ़। छग शासन के मंशानुरूप आयुक्त आयुष रायपुर के निर्देशानुसार रजत जयंती महोत्सव के अवसर पर जिला आयुष अधिकारी डॉ चंद्रशेखर गौराहा के मार्गदर्शन...

गरियाबंद रावणभाठा में विजयादशमी पर हुआ भव्य रावण दहन…।।

गरियाबंद -विजयादशमी पर हुआ भव्य रावण दहन, बरसात के बीच छाता थामे पहुंचे हजारों लोग, जय श्रीराम के नारों से गूंजा मैदान, धधकते रावण...

मुंगझर में सेवा पखवाड़ा मंडल स्तरीय शिवालय में सफाई,व एक पेड़ मां के नाम कार्यशाला का आयोजित किया गया…।।

देवभोग सेवा पखवाड़ा की तैयारियों को लेकर आज मंडल स्तरीय कार्यशाला का आयोजन देवभोग मंडल के ग्राम पंचायत मुंगझर में दो बुथ क्रमांक...
Latest
स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर से 515 ग्रामीणों को मिला लाभ....।।। गढ़ उमरिया में जिला स्तरीय आयुष मेला का आयोजन शिविर में 855 लोगों का हुआ उपचार...।। रविवार को गढ़ उमरिया में जिला स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला का होगा आयोजन....।।। गरियाबंद रावणभाठा में विजयादशमी पर हुआ भव्य रावण दहन...।। मुंगझर में सेवा पखवाड़ा मंडल स्तरीय शिवालय में सफाई,व एक पेड़ मां के नाम कार्यशाला का आयोजित किया गय... नवरात्र का पर्व हमें मातृशक्ति की उपासना का संदेश देता है - गौरीशंकर कश्यप जिला पंचायत अध्यक्ष .... झाखरपारा ड्राईवर संघ ने धूमधाम से किया भगवान विश्व कर्मा विसर्जन....।।। देवभोग क्षेत्र में उमंग और उत्साह के साथ मनाया गया नवाखाई पर्व, आराध्य देवों की पूजा अर्चना कर किया ... 30 अगस्त को गरियाबंद में होगी आगमन सांसद रूप कुमारी चौधरी ....!!! यूरिया खाद दुकानों में 800 से 1000 रूपए तक बिक्री किसानों से भारी लूट ....