 देवभोग – आज 19 सितम्बर दिन शुक्रवार को देवभोग मुख्यालय से करीबन 7-8 किलोमीटर दूरी पर स्थित तेल नदी पार छत्तीस गांवों मुख्य ग्राम झाखरपारा में ड्राइवर संघ ने 17 सितंबर को भगवान विश्वकर्मा पूजा विधि विधानों से धूमधाम मनाया गया। इस अवसर पर रात्रि जागरण हेतु उड़िया नाटक कार्यक्रम आयोजित कि गई थी।
देवभोग – आज 19 सितम्बर दिन शुक्रवार को देवभोग मुख्यालय से करीबन 7-8 किलोमीटर दूरी पर स्थित तेल नदी पार छत्तीस गांवों मुख्य ग्राम झाखरपारा में ड्राइवर संघ ने 17 सितंबर को भगवान विश्वकर्मा पूजा विधि विधानों से धूमधाम मनाया गया। इस अवसर पर रात्रि जागरण हेतु उड़िया नाटक कार्यक्रम आयोजित कि गई थी।
और आज शुक्रवार को सभी वाहन चालकों (ड्राइवर)संघ ने भगवान विश्वकर्मा जी को हर्षोल्लास से रंग-गुलाल से लाल नीले पीले रंगों से रोंगन कर हंसी खुशी से बाजे-गाजे के साथ गांव के हर गली-मोहल्ले में घूमते हुए नाच-गान करते हुए पुराना तालाब में विसर्जन किया गया।
झाखरपारा ड्राईवर संघ ने कहा कि हर कि भाती इस साल भी खूब धूमधाम से मनाई गई।ये सब नतीजा हम सभी ड्राईवर संघ की एकता का नतीजा है। इस तरह से हर साल मनाते आ रहे हैं और मनायेंगे यही हमारा आस्था और विश्वास सदैव हमेशा बरकरार बनी रहे ताकि हम पर असीम कृपा भगवान विश्वकर्मा जी का लगी रहे और साथ में क्षेत्रवासियों का आशिर्वाद भी रहें।


