
देवभोग – नवरात्र पर्व के पावन अवसर पर देवभोग क्षेत्र के डूमरबाहाल में आज षष्ठी तिथि पर जिला पंचायत अध्यक्ष गौरीशंकर कश्यप का आगमन हुई तो उसी दौरान डूमरबाहाल के सभी लोगों ने बाजे-गाजे के साथ स्वागत सत्कार किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष गौरीशंकर कश्यप ने सभी ग्रामवासियों को सहृदय से आभार जताईं। तत्पश्चात उन्होंने मां दुर्गा की पूजारी पंडित भोला प्रसाद दुबे ने नियम विधी विधान व मंत्रोच्चारण से करते हुए पूजा अर्चना किया गया। पूजा अर्चना करने के बाद उन्होंने क्षेत्रवासियों के लिए मां जगदम्बा से सुख समृद्धि और शांति की कामना की । जिला पंचायत अध्यक्ष कश्यप ने कहा कि नवरात्रि का पर्व हमें मातृशक्ति की उपासना का संदेश देता है। मां दुर्गा की कृपा से ही समाज में सकारात्मक उर्जा, सुख शांति और नई प्रेरणा का संचार होता है। मैं मां जगदम्बा से प्रार्थना करता हूं कि वे सभी ग्रामवासियों पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखें और डूमरबाहाल में निरंतर प्रगति के मार्ग पर अग्रसर हो। ग्रामीणों ने इस खुशी पर गांव का ही संकीर्तन मण्डली का आयोजन रखा गया था, जिसमें हरी नाम का भजन कीर्तन गाई गई, तो जिला पंचायत अध्यक्ष गौरीशंकर कश्यप और देवभोग ब्लाक सरपंच संघ अध्यक्ष पवन कुमार यादव भी प्रभु नाम जप संतसग कीर्तन-भजन रसखान में डूबते हुए उन्होंने खूब ही आनंद उठाया । भजन कीर्तन में खूब आनन्द उठाते देखकर ग्रामवासियों ने उनकी लोकप्रियता को देखकर ज्यादा प्रशंसाए कि । गौरव की बात यह है, कि उन्होंने कार्यक्रम में शामिल हुए उन सभी ग्रामवासियों माता, भाई,बहनों, युवा ,युवती, और बुज़ुर्ग के साथ भेंट मुलाकात,मिलनसार होने के पश्चात वह सभी ग्रामीण जनों से विदाई होने का अनुमति मांगते हुए सभी को सहृदय से धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त जताई। आज के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष गौरीशंकर कश्यप,देवभोग ब्लाक सरपंच संघ अध्यक्ष पवन कुमार यादव, त्रिवेणी नेताम जनपद सदस्य, दुकलेश्वर ध्रुवा सरपंच डूमरबाहाल, हरिसिंह ध्रुवा गांव गोहटियां, मां जगदम्बा पुजारी पंडित भोला प्रसाद दुबे, व अन्य सभी ग्रामीण जनताएं मौजूद रहे।


