 
  
  
  संचालनालाय आयुष रायपुर छ ग के आदेशनुसार जिला आयुष अधिकारी डॉ गौराहा के मार्गदर्शन में जिलास्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन गढउमरिया में किया गया। प्रातः 10 बजे भगवान धनवंतरी की विधिवत पूजा अर्चना कर पुसौर जनपद अध्यक्ष श्रीमती हेमलता चौहान,डी डी सी श्रीमती भगवती डोलनारायण नायक, सरपंच नित्यानंद यादव, गणमान्य नागरिक दुलार साहू ने मेला का शुभ आरंभ किये।आयुर्वेद जन-जन के लिए, पृथ्वी के कल्याण के लिए की थीम पर इस वर्ष शिविर का आयोजन किया गया। इसी लिए यह शिविर पहली बार जिला मुख्यालय से बाहर माननीय वित्त मंत्री श्री ओ पी चौधरी जी के विधान सभा क्षेत्र के सबसे बड़े गांव गढ़ उमरिया में आयोजित किया गया। शिविर प्रभारी डॉ नीरज मिश्रा ने आयुर्वेद की वैज्ञानिकता एवं उपयोगिता पर प्रकाश डाला। शिविर् का उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य सुविधा देना एवं स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित करना।आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति बहुत ही प्राचीन है। जिसका कोई साइड इफेक्ट्स नहीं होते हैं एवं रोग जड़ से समाप्त होते हैं। शासन आयुर्वेद पद्धति अपनाने के लिए कई प्रकार की योजना चला रही है जिसे आयुष विभाग आम जनता तक पहुँचाने में लगे हैं।जिले में पंच कर्म द्वारा लोगों का इलाज की प्रचलन दिनों दिन बढ़ती जा रही है। शिविर में 855 रोगियों को उपचार कर निशुल्क औषधि वितरण किया। जिसमें आयुर्वेद पद्धति से740 एवं होमियोपैथि पद्धति से 115 रोगियों का उपचार हुआ। 175 लोगों का रक्त परीक्षण किया गया।शिविर स्थल पर सभी लोगों को रोग प्रतिरोधक गुडचयदि काढा पिलाया गया।नेत्र परीक्षण,आयुष्मान कार्ड बनाने की भी व्यवस्था रखी गई। शिविर स्थल पर विभिन्न आयुर्वेदिक विषयों पर आधारित पाम्पलेट जैसे-उच्च रक्तचाप, मधुमेह, वातरोग, ऋतुचर्या, योगाभ्यास आदि का वितरण किया गया एवं प्रदर्शनी के माध्यम से आमजन को जागरूक किया गया।शिविर में मुख्यतः डॉ.कुणाल पटेल, डॉ.अजय नायक, डॉ.प्रियंका नायक,
संचालनालाय आयुष रायपुर छ ग के आदेशनुसार जिला आयुष अधिकारी डॉ गौराहा के मार्गदर्शन में जिलास्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन गढउमरिया में किया गया। प्रातः 10 बजे भगवान धनवंतरी की विधिवत पूजा अर्चना कर पुसौर जनपद अध्यक्ष श्रीमती हेमलता चौहान,डी डी सी श्रीमती भगवती डोलनारायण नायक, सरपंच नित्यानंद यादव, गणमान्य नागरिक दुलार साहू ने मेला का शुभ आरंभ किये।आयुर्वेद जन-जन के लिए, पृथ्वी के कल्याण के लिए की थीम पर इस वर्ष शिविर का आयोजन किया गया। इसी लिए यह शिविर पहली बार जिला मुख्यालय से बाहर माननीय वित्त मंत्री श्री ओ पी चौधरी जी के विधान सभा क्षेत्र के सबसे बड़े गांव गढ़ उमरिया में आयोजित किया गया। शिविर प्रभारी डॉ नीरज मिश्रा ने आयुर्वेद की वैज्ञानिकता एवं उपयोगिता पर प्रकाश डाला। शिविर् का उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य सुविधा देना एवं स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित करना।आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति बहुत ही प्राचीन है। जिसका कोई साइड इफेक्ट्स नहीं होते हैं एवं रोग जड़ से समाप्त होते हैं। शासन आयुर्वेद पद्धति अपनाने के लिए कई प्रकार की योजना चला रही है जिसे आयुष विभाग आम जनता तक पहुँचाने में लगे हैं।जिले में पंच कर्म द्वारा लोगों का इलाज की प्रचलन दिनों दिन बढ़ती जा रही है। शिविर में 855 रोगियों को उपचार कर निशुल्क औषधि वितरण किया। जिसमें आयुर्वेद पद्धति से740 एवं होमियोपैथि पद्धति से 115 रोगियों का उपचार हुआ। 175 लोगों का रक्त परीक्षण किया गया।शिविर स्थल पर सभी लोगों को रोग प्रतिरोधक गुडचयदि काढा पिलाया गया।नेत्र परीक्षण,आयुष्मान कार्ड बनाने की भी व्यवस्था रखी गई। शिविर स्थल पर विभिन्न आयुर्वेदिक विषयों पर आधारित पाम्पलेट जैसे-उच्च रक्तचाप, मधुमेह, वातरोग, ऋतुचर्या, योगाभ्यास आदि का वितरण किया गया एवं प्रदर्शनी के माध्यम से आमजन को जागरूक किया गया।शिविर में मुख्यतः डॉ.कुणाल पटेल, डॉ.अजय नायक, डॉ.प्रियंका नायक, 
डॉ अनुराधा सिंह, डॉ.नरसिंग पटेल, डॉ.रविशंकर पटेल, डॉ गगन पटेल, डॉ.शेख सादिक, डॉ.संजीव पटेल सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी का सक्रिय योगदान रहा।


