छः ग आयुर्वेद अधिकारी संघ जिला शाखा रायगढ़ का त्रैवार्षिक निर्वाचन 1 जनवरी को सम्पन्न हुआ केंद्रीय पर्यवेक्षक डॉ आलोक तिवारी की उपस्थिति एवम् जिला आयुष अधिकारी मैडम डॉ मीरा भगत के सहयोग से निर्वाचन प्रक्रियाएं करके रायगढ़ टीम का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष डॉ कुणाल पटेल, उपाध्यक्ष डॉ करुणा सागर पटेल, सचिव डॉ संजीव पटेल, प्रांतीय प्रतिनिधि डॉ अजय नायक, डॉ बेदराम पटेल, डॉ मंजरी पटेल, डॉ रवि शंकर पटेल, डॉ विकास, डॉ अशोक, डॉ श्री राम, डॉ संतोष, जिला कार्यकरणी सदस्य डॉ नीतू, डॉ गुलेश्वरी, डॉ अनुराधा, डॉ राजेश पटेल, डॉ रामानंद चौधरी निर्विरोध चयनित हुए सभी पदाधिकारियों को प्रांताध्यक्ष डॉ पतंजलि दीवान एवम् संरक्षक डॉ परस शर्मा ने बधाई एवम् शुभकामनाएं दीं !
 केंद्रीय पर्यवेक्षक डॉ आलोक तिवारी की उपस्थिति एवम् जिला आयुष अधिकारी मैडम डॉ मीरा भगत के सहयोग से निर्वाचन प्रक्रियाएं करके रायगढ़ टीम का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष डॉ कुणाल पटेल, उपाध्यक्ष डॉ करुणा सागर पटेल, सचिव डॉ संजीव पटेल, प्रांतीय प्रतिनिधि डॉ अजय नायक, डॉ बेदराम पटेल, डॉ मंजरी पटेल, डॉ रवि शंकर पटेल, डॉ विकास, डॉ अशोक, डॉ श्री राम, डॉ संतोष, जिला कार्यकरणी सदस्य डॉ नीतू, डॉ गुलेश्वरी, डॉ अनुराधा, डॉ राजेश पटेल, डॉ रामानंद चौधरी निर्विरोध चयनित हुए सभी पदाधिकारियों को प्रांताध्यक्ष डॉ पतंजलि दीवान एवम् संरक्षक डॉ परस शर्मा ने बधाई एवम् शुभकामनाएं दीं !


 
                                    