रायगढ़ 18/1/25 एनटीपीसी लारा में पदस्थ CISF के जवानों का प्रकृति परीक्षण रायगढ़ के आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों द्वारा किया गया जिसमें कुल 193 लोगों का प्रकृति परीक्षण किया गया।
जिला आयुष अधिकारी डॉ मीरा भगत एवम् डिप्टी कमांडेंट महावीर सिंह सहायक कमांडेंट राम वीर सिंह यादव निरीक्षक नरेंद्र सिंह एवम् निरीक्षक खुशी राम मीणा के सहयोग से सभी जवानों ने प्रकृति परीक्षण करवाया और आयुर्वेद पद्धति के बारे मे जानकारी दी गई।
उक्त कार्यक्रम में डॉ प्रशांत सक्सेना, डॉ देवाशीष राय चौधरी, डॉ अजय नायक डॉ कुणाल पटेल डॉ गजानन पटेल डॉ नरसिंह पटेल, डॉ गगन पटेल, डॉ विकास विक्रांत, डॉ शेख सादिक, डॉ राजेश पटेल, डॉ खम्हारी का सक्रिय योगदान रहा।।


 
                                    