रायगढ़ 31/1/25 आयुष संचालक इफ्फत आरा आईएएस के आदेशानुसार जिला आयुष अधिकारी डॉ गौराहा सर के मार्गदर्शन में प्रभारी डा अजय नायक के नेतृत्व में रनभाटा में पांच दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया जिसके लिए ग्राम में जमकर प्रचार प्रसार किया गया शिविर में कुल 330 लोगों ने योगाभ्यास कर लाभ उठाए योग प्रशिक्षक डुलामणि रजक द्वारा विभिन्न आसान जैसे भ्रामरी अनुलोम विलोम प्राणायाम वज्रासन भुजंगासन सूर्य नमस्कार इत्यादि अभ्यास करवाया गया योग से न सिर्फ शारिरिक अपितु मानसिक स्वास्थ्य में भी लाभ मिलता है डॉ अजय नायक ने सभी ग्रामीणों को प्रतिदिन एक घंटे योगा करने हेतु प्रेरित किया कार्यक्रम में काढ़ा वितरण अंकुरित चना एवम् योगा संबंधित पंपलेट वितरण किया गया जिसमें फार्मासिस्ट भोज मालाकार एवम् राजेश साव का सक्रिय योगदान रहा।


 
                                    