मरवाही। विगत कई वर्षों से ग्राम पंचायत धरहर के मां लच्छी ग्वालिन दाई में अखंड नवधा रामायण का आयोजन से गांव हुआ भक्तिमय। आयोजन में अपनी-अपनी कला भक्ति की प्रस्तुति देने आसपास के गांवों की टोलियां पहुंच रही हैं। अखण्ड नवधा रामायण में श्री राम कथा भजन का रसपान प्रतिदिन ग्रामवासी श्रद्धा भक्ति के साथ कर रहे हैं। साथ ही आयोजन समिति द्वारा पूरे आयोजन तक आने वाले मानस मंडलियों के लिए 9 दिनों तक के लिए भंडारे की व्यवस्था की गई है। इस मानस गायन को सुनने के लिए आयोजन स्थल पर पहुंच रहें हैं श्रद्धालु। 26 जनवरी को प्रारंभ हुई है। जिसकी समापन सोमवार 3 फरवरी को होगी।
JANSANVAD 24 NEWS -
ताजा खबर

 
                                    