रायगढ़। 5/2/25 आयुष संचालक इफ्फत आरा आईएएस के आदेशानुसार जिला आयुष अधिकारी डॉ गौराहा सर के मार्गदर्शन में प्रभारी डा अजय नायक के नेतृत्व में टपरदा में 1 से 5 फरवरी तक प्रतिदिन सुबह 7 से 9 बजे तक योग प्रशिक्षक डुलामणि रजक द्वारा विभिन्न आसान जैसे वृक्षासन, पवन मुक्तासन, मंडूकासन, भ्रष्टिका,भ्रामरी अनुलोम विलोम प्राणायाम, नौकासन, त्रिकोणासन वज्रासन भुजंगासन सूर्य नमस्कार इत्यादि अभ्यास करवाया गया डॉ अजय नायक ने बताया की टपरदा में कुल 415 लोगों ने योग शिविर का लाभ उठाये। सुख शांति एवम् समृद्धि के लिए प्रतिदिन एक घंटे योगासन ज़रूरी है योगासन के द्वारा विभिन्न रोगों से मुक्ति में सहायता मिलती है कार्यक्रम में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु गुडुची काढ़ा, अंकुरित चना एवम् योगा संबंधित पंपलेट वितरण किया गया जिसमें फार्मासिस्ट भोज मालाकार एवम् राजेश साव का सक्रिय योगदान रहा।।
 सुख शांति एवम् समृद्धि के लिए प्रतिदिन एक घंटे योगासन ज़रूरी है योगासन के द्वारा विभिन्न रोगों से मुक्ति में सहायता मिलती है कार्यक्रम में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु गुडुची काढ़ा, अंकुरित चना एवम् योगा संबंधित पंपलेट वितरण किया गया जिसमें फार्मासिस्ट भोज मालाकार एवम् राजेश साव का सक्रिय योगदान रहा।।
JANSANVAD 24 NEWS -
ताजा खबर

 
                                    