 बुनगा ,पुसौर।।आयुष संचालक शिखा राजपूत (आई ए एस) के आदेशनुसार एवं जिला आयुष अधिकारी डॉ गौराहा के मार्गदर्शन में आयुष्मान आरोग्य मन्दिर आयुष के प्रभारी आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय नायक के नेतृत्तव में 11 वा अंतर राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के उपलक्ष्य में पांच दिवसीय योग शिविर 17 से 21 जून तक बुनगा के माध्यमिक विद्यालय में प्रातः 5 से 7 बजे तक योग प्रशिक्षक दुलमानी रजक के द्वारा योगाभ्यास करवाया जायेगा इस शिविर हेतु पोस्टर पंपलेट एवं कोटवार द्वारा मुनादी करवा कर सघन प्रचार प्रसार किया जा रहा है
बुनगा ,पुसौर।।आयुष संचालक शिखा राजपूत (आई ए एस) के आदेशनुसार एवं जिला आयुष अधिकारी डॉ गौराहा के मार्गदर्शन में आयुष्मान आरोग्य मन्दिर आयुष के प्रभारी आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय नायक के नेतृत्तव में 11 वा अंतर राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के उपलक्ष्य में पांच दिवसीय योग शिविर 17 से 21 जून तक बुनगा के माध्यमिक विद्यालय में प्रातः 5 से 7 बजे तक योग प्रशिक्षक दुलमानी रजक के द्वारा योगाभ्यास करवाया जायेगा इस शिविर हेतु पोस्टर पंपलेट एवं कोटवार द्वारा मुनादी करवा कर सघन प्रचार प्रसार किया जा रहा है
JANSANVAD 24 NEWS -
ताजा खबर

