“सरस्वती विद्यालय में निकली भक्ति की रथ यात्रा, गूंजे जय जगन्नाथ के स्वर“

चंद्रपुर, 27 जून 2025 – सरस्वती अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, चंद्रपुर में भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। इस पावन अवसर पर विद्यालय परिसर भक्ति, उत्सव और संस्कृति की रंग-बिरंगी छटा में रंगा नजर आया।
कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चारण और पारंपरिक पूजा-अर्चना के साथ हुई। रथ यात्रा में भगवान श्रीकृष्ण (जगन्नाथ), बलराम और सुभद्रा की सुंदर झांकियां सजाई गई थीं, जिन्हें विद्यार्थियों और शिक्षकों ने पूरे विद्यालय परिसर में रथ पर ससम्मान भ्रमण कराया। रथ को खींचते समय “जय जगन्नाथ” के जयकारों से माहौल भक्तिमय हो गया।
विद्यालय के प्राचार्य विनोद पटेल ने इस आयोजन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, “ऐसे धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बच्चों में भारतीय संस्कृति, परंपराएं और आस्था के मूल्यों की समझ विकसित होती है।” विद्यार्थियों ने भजन, नृत्य और नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से भगवान की आराधना की और कार्यक्रम को जीवंत बनाया।


