मरवाही। रक्षाबंधन पर्व नज़दीक आते ही गांवों और कस्बों के बाजारों में रौनक लौट आई है। मरवाही विकासखंड के ग्राम पंचायत धरहर के आश्रित ग्राम ऐंठी के बाजार में गुरुवार को बाज़ार में राखी खरीदारी करते समय बहनों के चेहरों पर खुशी और उत्साह देखते ही बन रहा था। रंग-बिरंगी राखियों से सजी दुकानों और बहनों की चहक ने वातावरण को पूरी तरह त्योहारी रंग में रंग दिया है।
इस बार रक्षाबंधन पर्व 09 अगस्त (शनिवार) को पूरे देशभर में मनाया जाएगा। भाई-बहन के अटूट प्रेम, स्नेह और सुरक्षा के वचन का प्रतीक यह पर्व ग्रामीण अंचलों में भी बड़ी श्रद्धा और उल्लास से मनाया जाता है। रक्षाबंधन का पर्व दो दिन और रह गया है। पर्व को लेकर बाजारों में भीड़ बढ़ने लगी है, खासतौर पर राखियों की दुकानों पर महिलाओं और युवतियों की जमकर आवाजाही देखी जा रही है। दुकानदार ग्राहकों के फरमाइश पर तरह तरह के रंग बिरंगी राखियां दिखाने में काफी व्यस्त नजर आए।


 
                                    