
बड़े भंडार।।एक दिवसीय रायगढ़ प्रवास के दौरान डॉ पंडा ने रायगढ़ जिले के आयुर्वेद चिकित्सको से मिलकर संघ की गतिविधियों के संबंध में चर्चा की जिसमे नियमित, सविदा एवं आयुष मिशन के चिकित्सको से बिंदुवार चर्चा कर समाधान का सार्थक प्रयास किया गया साथ ही साथ प्रदेश स्तरीय मांगो के लिए अतिशीघ्र उचित कदम उठाने की बात कही। डॉ पंडा बहुत ही सक्रिय एवं प्रभाव शाली प्रांत अध्यक्ष हैं। डॉ पंडा को अपने बीच पाकर रायगढ़ के आयुर्वेद डॉ बहुत ही खुशी जाहिर किये। रायगढ़ के आयुर्वेद डॉ का संबंध डॉ पंडा के साथ बहुत ही आत्मीय है। छ ग आयुर्वेद अधिकारी संघ जिला शाखा रायगढ़ एक बहुत ही मजबूत एवं संगठित इकाई है। जिसकी चर्चा डॉ पंडा हमेशा करते रहे हैं। उक्त परीचर्चा में जिला आयुष अधिकारी डॉ गौराहा अध्यक्ष डॉ कुणाल पटेल महामंत्री डॉ अजय नायक डॉ संजीव डॉ सक्सेना डॉ प्रियंका नायक डॉ सादिक डॉ विकास डॉ संतोष डॉ शेष बहादुर डॉ राजेश पटेल उपस्थित रहे।


