 रायगढ़।। जिला आयुष अधिकारी डॉ गौराहा के आदेशनुसार शासकीय आयुर्वेद औषधालय बुनगा के डॉ अजय नायक द्वारा शिविर लगाकर ग्रामीणों को आयुर्वेद चिकित्सा सुविधा मुहैया किया जा रहा है। शिविरो में ज्यादतर वात, उदर, कास, दौरबलता इत्यादि से पीड़ित महिलाएं, वृद्ध जन एवं असक्षम लोग आकर अपना इलाज करवा रहे हैं।
रायगढ़।। जिला आयुष अधिकारी डॉ गौराहा के आदेशनुसार शासकीय आयुर्वेद औषधालय बुनगा के डॉ अजय नायक द्वारा शिविर लगाकर ग्रामीणों को आयुर्वेद चिकित्सा सुविधा मुहैया किया जा रहा है। शिविरो में ज्यादतर वात, उदर, कास, दौरबलता इत्यादि से पीड़ित महिलाएं, वृद्ध जन एवं असक्षम लोग आकर अपना इलाज करवा रहे हैं।
 लोगों को जीवन शैली जन्य रोग, आहार विहार,योगासन, स्वछता, नशापान के संबंध में ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। अगस्त माह में नावापारा परसापाली, शिगपुरी,छिछोर उमरिया, टिनमिनि गांव के लोगों को शिविर का लाभ मिला। आयुष्मान आरोग्य मन्दिर (आयुष) बुनगा में प्रति माह विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। जिसमें बुनगा सरपंच बेद प्रकाश साव, डॉ जागृति पटेल, फार्मासिस्ट भोज कुमार मालाकार, राजेश साव का अपेक्षित सहयोग मिलता है।
लोगों को जीवन शैली जन्य रोग, आहार विहार,योगासन, स्वछता, नशापान के संबंध में ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। अगस्त माह में नावापारा परसापाली, शिगपुरी,छिछोर उमरिया, टिनमिनि गांव के लोगों को शिविर का लाभ मिला। आयुष्मान आरोग्य मन्दिर (आयुष) बुनगा में प्रति माह विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। जिसमें बुनगा सरपंच बेद प्रकाश साव, डॉ जागृति पटेल, फार्मासिस्ट भोज कुमार मालाकार, राजेश साव का अपेक्षित सहयोग मिलता है।


